ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

पुलिस ने 6 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 6 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हरिद्वार। रानीपुर की औद्योगिक क्षेत्र चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान स्मैक की तस्करी करते हुए एक यूवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को युवक के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशे की रोकथाम व तस्कारी करने वालो के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर डॉ विशाखा अशोक के दिशा निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।
इसी क्रम में सोमवार को प्रातः चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र प्रवीन रावत द्वारा का. संदीप सेमवाल, का. आशुतोष व का. सतेंद्र के साथ गश्त के दौरान बालकुंज के सामने दादूपुर से बहादराबाद की ओर जाने वाली सड़क से स्मैक की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पुछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम शाहरुख पुत्र शराफत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जमालपुर कोतवाली रानीपुर बताया।
चौकी प्रभारी औधोगिक क्षेत्र प्रवीन रावत ने बताया कि आरोपी के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र प्रवीन रावत, का. संतराम, का. संदीप सेमवाल, का. आशुतोष, का. सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *