मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: केम्पटी फाॅल जाने वाले पर्यटकों पर थाना केम्पटी की सख्ती लगातार जारी है एक ओर जहां फाॅल पर जाने वालों को लगातार रोका जा रहा है व वहां पर सीमित संख्या में लोगों को नहाने दिया जा रहा है इसी के साथ ही पुलिस लगातार चालान की कार्रवाई कर रही है।
थानाध्यक्ष केम्पटी नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि केम्पटी आने वाले पर्यटकों की लगातार सघन चैकिंग की जा रही है. फाॅल पर एक साथ अधिक संख्या में पर्यटकों को नहीं जाने दिया जा रहा है साथ ही बारिश तेज होने पर लोगों को नहाने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि फाॅल का पानी बढ़ने से लोगों की जान को खतरा बना रहता है वहीं पानी में पत्थर आते हैं।
उन्होंने बताया कि बिना मास्क के 9 पर्यटकों के चालान किए गये वहीं सोशल डिस्टेंश का उलंघन करने वालों के 6, एमबी एक्ट में दो व 81 पुिलस एक्ट में एक चालान किया गया। उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही केम्पटी क्षेत्र में रेड़ी पटरी लगाने वालों, किराये पर रहने वालों, घरेलू नौकर आदि के बीस लोगों का सत्यापन किया गया।