देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पदभार किया ग्रहण, विधानसभा पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने लिया चार्ज, विधानसभा पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश को दी श्रद्धांजलि नए प्रतिपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने मीडिया को बताई प्राथमिकता, अनुभव के अनुसार प्रीतम सिंह बनाए गए हैं नेता प्रतिपक्ष।।
ख़बर विस्तार से…
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे। साथ ही विधायको ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का अभिनंदन किया। बताते चलें कि हाल ही में पार्टी आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
इस दौरान कार्यभार ग्रहण कर उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह बोले। उन्होंने कहा पिछले साढ़े चार साल में आपने दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश के साथ मजबूती से मोर्चा संभाला। कायदे से आपको मिलने वाली कुर्सी पर मैं बैठ गया हूं। अब साथ मिलकर सरकार की गलत नीतियां के खिलाफ़ आवाज़ उठाएंगे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार से हर बात का जवाब मांगा जाएगा।
इस अवसर पर उप नेता विपक्ष करण माहरा , काजी निजामुद्दीन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत रावत पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल समेत तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।