रायबरेली से ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: रायबरेली जनपद के सरेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के प्रयास से उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 44 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण कराये जाने हेतु भूमिपूजन किया गया।
आपको बताते चलें सरेनी विधानसभा क्षेत्र में गेगासों स्थिति आदि मां संकटा का ऐतिहासिक मंदिर स्थापित है जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु मां गंगा का स्नान करने के बाद आदि शक्ति मां संकटा देवी से अपनी मुरादें मांग झोली भरते हैं।
इस अवसर पर भूमिपूजन करने के पश्चात मीडिया से बातचीत में सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 44 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है । जिससे मां संकटा देवी मंदिर एक भव्य रूप में दिखाई देगा। विधायक ने बताया कि इससे पूर्व सरेनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक नगरी डलमऊ में मां गंगा के किनारे सौंदर्यीकरण कराया जा चुका है।
अब उसी प्रकार लालगंज ब्लॉक के गेगासों में गंगा घाट पर स्थित मां संकटा देवी मंदिर का भी सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। जिससे पूरे मंदिर के क्षेत्र का कायाकल्प होगा। उन्होंने बताया कि आज मां संकटा देवी के ही आशीर्वाद से आपके क्षेत्र से एक साधारण परिवार का बेटा विधायक हैं ।
आज उनके चरणों में अपनी सच्ची श्रद्धा अर्पित करते हुए मां के मंदिर का कायाकल्प कराने का शौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डलमऊ शिवराम पासवान, मण्डल अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला, साहनीपुर प्रधान धर्मेंद्र सिंह, एवं पर्यटन विभाग के कर्मचारी/ अधिकारी, बच्चा पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, रवि सिंह, आयुश सिंह , हरीश सिंह, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश सिंह ने किया।