ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

मसूरी: बारिश से तिलक रोड पर पुश्ता गिरने से रोड बंद! बारिश का पानी सड़को पर

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही लगातार बारिश से जहां जन जीवन प्रभावित हो रहा है वहीं पुश्ते ढहने जारी हैं। दोपहर को हुई बारिश के बाद तिलक रोड पर एक पुश्ता होटल सम्राट के पास ढह गया जिससे रोड बंद हो गई। वही नालिंयां बंद होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर नदी की तरह बह रहा है।

पर्यटन नगरी में बारिश का कहर लगातार जारी है बारिश के कारण जहां आम जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं पुश्ते ढहने व रोड़ों पर मलवा आने का क्रम जारी है। दोपहर को हुई भारी बारिश के कारण शहीद भगत सिंह चैक से मालरोड को जोडनेे वाला तिलक रोड पर समा्रट होटल के समीप पुश्ता ढहने से बंद हो गया। जिससे रोड बंद हो गई जिस पर इस मार्ग से आने जाने वाले वाहनों को मालरोड पर डायवर्ट किया गया।

जिससे मालरोड पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं बरसात के चलते विभिन्न क्षेत्रों में नाले बंद होने से बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके कारण आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर चलते वाहनों से बारिश के पानी उछल कर पैदल चलने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

इस संबंध में कई बार पालिका को कहा गया लेकिन पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही। शहर के मुख्य चैराहे पिक्चर पैलेस भगत सिंह चैक का यहीं हाल है यहां पर भारी बारिश होने से नगर पालिका मार्ग व लंढौर मार्ग से बारिश को पानी नदी की तरह बहता है जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कोल्हूखेत में लगातार आ रहे मलवे को जेसीबी लगाकर रोड को साफ किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *