रिपोर्ट- ब्यूरो: लक्सर से बड़ी ख़बर सामने आई है, एक व्यक्ति घर में सोया हुआ था, सोए हुए उस व्यक्ति की किसी अज्ञात ने निर्मम हत्या कर दी। बेखबर सो रहे उस व्यक्ति को नहीं मालूम कि मौत उसको यूँ गले लगाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में सो रहे युवक की निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लक्सर-कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में बुधवार की रात घर में सो रहे (36) वर्षिय नफीस पुत्र शराफत की किन्हीं अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मृतक नफीस के परिजनों ने घटना की जानकारी तुरन्त लक्सर कोतवाली पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान मय दलबल के घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मृतक नफीस को बेरहमी से काटा गया था। मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से काटने के निशान मिले।मृतक नफीस के हाथ की नसें भी कटी हुई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में सीओ लक्सर विवेक कुमार का कहना है कि खड़ंजा कुतुबपुर में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया, घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र ही इस हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया जाएगा।