अब कक्षा छठवीं से लेकर 12 तक के छात्र ऑफलाइन पढ़ाई स्कूल में उपस्थित हो कर कर सकेंगे
देहरादून।
कोविड-19 महामारी के चलते शैक्षणिक संस्थानों को सरकार के द्वारा बंद करने के निर्णय पर उत्तराखंड कैबिनेट ने निर्णय लेती हुई कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल आने की अनुमति प्रदान कर दी है यानी कि अब कक्षा छठवीं से लेकर 12 तक के छात्र ऑफलाइन पढ़ाई स्कूल में उपस्थित हो कर कर सकेंगे। उत्तराखंड कैबिनेट ने आज 1 अगस्त से स्कूल खोलने के फैसले पर मुहर लगा दी लेकिन 1 अगस्त को रविवार पढ़ने के चलते स्कूल 2 अगस्त से प्रदेश में छठवीं से लेकर 12वीं तक खुल जाएंगे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने खुद इसकी जानकारी दी है कि 2 अगस्त से कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। शत प्रतिशत क्षमता के साथ सरकार स्कूल खोलने की अनुमति देगी,हालांकि स्कूल में कोविड-19 नियमों का अनुपालन किस तरीके से किया जाएगा इसको लेकर अभी गाइडलाइन जारी की जाएगी। कैबिनेट की इस निर्णय से छात्रों के स्कूल आने पर रोक हट गई है तो वहीं प्रदेश में पांचवी कक्षा तक की स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे।