Riport- Shagufta: राजधानी देहरादून में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है। दून में अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है।
पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही बारिश से लगातार पुश्ते गिर रहे हैं। मध्यरात्रि को हुई भारी बारिश से पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से आगे वुड स्टाॅक स्कूल गेट के सामने एक पुश्ता ढह गया वहीं लाइब्रेरी क्षेत्र में भंडारी निवास के समीप भी एक पुश्ता ढह गया जिससे मार्ग बंद हो गया व लोग बड़ी मुश्किल में पैदल निकल पाये। मसूरी: बरसात से गिर रहे पुश्ते! संपर्क मार्गो पर आ रहा मलवा
उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है. नए मामलों और एक्टिव केसों की घटती संख्या को देखकर तो यही लग रहा है कि उत्तराखंड चिंताजनक स्थिति से बाहर आ गया है. रविवार 18 जुलाई को भी प्रदेश में 19 नए मामले सामने आए हैं.
उत्तरकाशी: एक ओर सरकार तमाम प्रयासों के बावजूद डाक्टरों को पहाड़ नहीं चढ़ा पा रही है। विशेषकर विशेषज्ञ डाक्टर पर्वतीय जिलों में तैनाती के लिए तैयार नहीं होते हैं और यदि मानवीय सेवा के लिए कोई डाक्टर पहाड़ चढ़ भी गया तो नेता और अफसर उसे नौकरी नहीं करने देते। इसका ताजा उदाहरण उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में हुई घटना है।
उत्तराखंड पुलिस देश में नाम रोशन कर रही है। वहीं कुछ ऐसे अपराधी भी है जो पुलिस से बेखौफ है और पुलिस के सामने भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं करते। ऐसा ही मामला सामने आया है रुद्रपुर से। जहां आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी देखते ही देखते युद्ध का मैदान बन गई।