दो व्यक्तियों को सारना नदी से रेस्क्यू कर बचाने में थाना सेलाकुई पुलिस को मिली सफलता
आज समय 21:00 बजे रात्रि थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हुई की सारना नदी मे जागरण कालेज के सामने बीच नदी में दो व्यक्ति नदीपार करते हुए अचानक सारना नदी क्षेत्र के मुहाने पर बरसात होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया और दोनों व्यक्ति सारना नदी के बीचो-बीच फंस गए है।
उक्त सूचना पर तत्तपरता से कार्यवाही करते हुए मैं थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई तथा थाना सेलाकुई के पुलिस फोर्स को साथ लेकर आवश्यक बचाव एवं राहत उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचे और मोके पर फायर सर्विस सेलाकुई को भी बुलाया गया। बिना देरी करे आपस मे चैन बनाकर सारना नदी के बीच में नदी के तेज बहाव मे फसे दोनों व्यक्तियों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर कड़ी मेहनत से बाहर निकालकर सकुशल बचाया गया।
इस दौरान थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा किए गए उक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता एवं मीडिया द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई नदी की धारा में फंसे हुए दोनों व्यक्ति स्वस्थ हैं बाद रेस्क्यू दोनों व्यक्तियों को उनके घर भिजवाया गया! उक्त राहत बचाव कार्य मे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी सहायता की गयी फलस्वरूप दो व्यक्तियों को बचाने मे सबलता प्राप्त हुई।
रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम पते
1-सुरश गुप्ता पुत्र जगनाथ गुप्ता उम्र 62 वर्ष निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून मूल निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश! 2- विसरजन प्रसाद पुत्र रामलाल प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी रामपुर थाना सहसपुर देहरादून मूल निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश!
रेस्क्यू पुलिस टीम 1-S.O विनोद सिंह राणा 2-आरक्षी महेंद्र सिंह, दीपक चौहान, मौ. अनीश, मुन्ना सिंह सतीश दहिया, थाना सेलाकुई जनपद देहरादून 3- फायर सर्विस इंचार्ज सेलाकुई मय दमकल कर्मियों के मौके पर उपस्थित रहे! जनता के सहयोग कर्ता 1-धर्मेन्दर कुमार पुत्र मेहता सिंह शिवनगर बस्ती सेलाकुई देहरादून 2- अमित कुमार पुत्र गोविंद सिंह निवासी उपरोक्त 3-रंजीत निवासी उपरोक्त