सेलाकुई से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: सेलाकुई पुलिस द्वारा 2 किलो 876 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो पुरुष और एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। सेलाकुई थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस दौरान पुलिस के द्वारा अवैध गांजा की तस्करी करते हुए दो पुरुष और एक महिला तस्कर को राजा का ढाबा सेलाकुई एबीसी बैरिंग कंपनी के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार कीये गये आरोपियों पास से 2 किलो 876 ग्राम अवैध गांजा और अवैध गांजा तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।