ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड सेंचुरी पेपर मिल से निकल रहे जहरीले प्रदूषण के खिलाफ लामबंद हुए क्षेत्रवासी July 28, 2021 Khabar India लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ सेचुरी पेपर मिल से निकल रहे जहरीले प्रदूषण के खिलाफ लामबंद हुए क्षेत्रवासी। लालकुआ सेचुरी पेपर मिल के जहरीले प्रदूषण कि गाथा को किसने दिया जन्म दिया उस आन्दोलनकारी की पूरी कहनी । सेंचुरी पेपर मिल के किस मिल प्रबंधक ने किया था 2005 में जहरीले नाले को भूमिगत करने को लेकर समझौता। सेचुरी पेपर मिल प्रबंधन आखिर क्यों नही कर रहा है नाले को भूमिगत” देखिए उसकी पुरी दासता। आखिर किस मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बढ़ रहे हैं क्षेत्र मे आंदोलनकारी”हो सकता है बड़ा आन्दोलन। पूर्व की संघर्ष समितियां कर रही हैं आंदोलन की तैयारियां” प्रशासन की लापरवाही पढ़ सकती है भारी।