सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले दूषित नाले को भूमिगत करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट- मुकेश कुमार: दिल्ली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के कार्यकर्ताओं ने आज भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले से उनके आवास पर मिलकर उन्हें लालकुआं की सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले दूषित नाले को भूमिगत करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कार्यकर्ताओं को इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले से उनके आवास पर मुलाकात कि इस दौरान उन्होंने सेचुरी पेपर मिल के नाले को भूमिगत करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा।
इधर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले दूषित पानी के चलते बिंदुखत्ता क्षेत्र के कई इलाकों में प्रदूषण फैल रहा है इसके अलावा हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है। इसके अलावा भूमिका जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है भूमिगत पानी में मील का गंदा पानी आने से लोग कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन मिल प्रशासन गंदा पानी को रीसाइक्लिंग करने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रहा है।