रिपोर्ट -शगुफता: न्यू प्रेस क्लब शेरकोट की मासिक बैठक हुई बैठक का आयोजन न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष शेरकोट मोहल्ला समना सराय रणजीत सिंह दारा के निवास पर किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता मैराज सिद्दीकी तथा संचालन शुभम बिडला ने किया। न्यू प्रेस क्लब मीटिंग में उपस्थित रहे बिजनौर टुडे संवाददाता शेरकोट पंडित कृष्ण कुमार कोशिक ने अपने विचार रखते हुए बताया कि हमारी न्यू प्रेस क्लब शेरकोट को कार्य करते हुए 9 महीने बीत चुके हैं।
आज तक नगर में कोई न्यू प्रेस क्लब शेरकोट का विरोधी नहीं है। नगर शेरकोट में चर्चा है कि न्यू प्रेस क्लब एक सम्मानित पत्रकारों की प्रेस क्लब है। जो शेरकोट में पूर्ण रूप से सत्यता के साथअपना कार्य कर रहे हैं। न्यू प्रेस क्लब शेरकोट अध्यक्ष रणजीत सिंह दारा ने कहा कि न्यू प्रेस क्लब शेरकोट के पत्रकार साथी सदस्य हो या पदाधिकारी वह मेरे लिए सब एक समान है।
मेरे पत्रकार साथियों को किसी भी तरह की परेशानी आई तो मैं 24 घंटे अपने पत्रकार साथी के लिए तत्पर तैयार रहूंगा। और न्यू प्रेस क्लब के पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखते हुए तथा होने वाली बैठक के लिए परामर्श भी किए गए। मीटिंग में उपस्थित रहे।
पत्रकार, शाहनवाज खान, शाहरुख मलिक, मैराज सिद्दीकी, आमिर कुरेशी, डॉक्टर नईमुद्दीन, शुभम राणा, नईम अहमद, राजीव यादव, शुभम बिडला, मेघराज सिंह, अंकित कुमार सिंह, पंडित कृष्ण कुमार कौशिक, खुर्शीद आलम, पंडित दिनेश शर्मा, रणजीत सिंह द्वारा आदि लोग सभा में उपस्थित रहे