श्रीनगर मेडिकल काॅलेज में फैकल्टी समेत 122 नए पद सृजित! देखें लिस्ट
देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: शासन ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, श्रीनगर गढ़वाल में एनएमसी के मानकों के अनसार 150 एमबीबीएस सीटों के संचालन तथा पीजी पाठ्यक्रम के साथ टीचिंग चिकित्सालय के संचालन हेतु 30 प्रतिशत अतिरिक्त संकाय सदस्यों के पद सृजन की आवश्यकता होने के दृष्टिगत 122 अतिरिक्त पदों का सृजन सशर्त सृजित किए है।
अपर सचिव अरूणेन्द्र सिंह चैहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन पदों पर नियुक्ति संगत सेवा नियमावली एवं आरक्षण से संबंधित समय-समय पर निर्गत विभिन्न शासनादेशों के अनुसार की जायेगी।