आसमानी आफत! IT पार्क की सड़क पर आया सैलाब! नदी में श्र द्धालुओं की दो गाड़ियां, देेखिए Video
उत्तराखंड में मंगलवार रात से जारी बारिश के बाद देहरादून में नदियां उफान पर आ गई है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।ऋषिकेश में नदियां उफान पर आ गई हैं। वहीं, देर रात नरेंद्र नगर ब्लॉक के काटल गांव में बादल फटने से खेत, बिजली के पोल और पैदल मार्ग पर बना पुल बह गया।
वहीं बुधवार को उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी में पानीपत के श्रद्धालुओं की दो गाड़ियां बह गई। यह वाहन बहते हुए हरकी पैड़ी के पास गंगा के बीचोबीच पहुंच गए। पुलिस टीम वाहन को गंगा से निकलाने का प्रयास कर रही है। घटना आज बुधवार दोपहर की है।
पुलिस के मुताबिक, पानीपत से दो परिवार अलग-अलग दो स्कार्पियो वाहन में हरिद्वार पहुंचे थे। दोनों वाहन उत्तरी हरिद्वार में खड़खड़ी श्मशान घाट के बगल में स्थित सूखी नदी में खड़े किए थे। आज हुई मूसलाधार बारिश के दौरान जंगल की तरफ से पानी का तेज बहाव आया और दोनों वाहनों को बहाकर गंगा में ले गया।
गनीमत ये रही कि इन वाहनों में कोई व्यक्ति नहीं बैठा हुआ था। फिलहाल, दोनों वाहन बहकर हरकी पैड़ी के पास गंगा में पहुंच गए हैं। जल पुलिस की टीमें गाड़ियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं। उधर, स्थानीय प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। तटीय इलाकों में जलभराव होने पर लोगों को शिफ्ट करने के इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा दृष्टिगत गंगा घाटों और तटों पर एसडीआरएफ और जलपुलिस की तैनाती की गई है।
स्थानीय ग्रामीणों की ओर से जिला प्रशासन टिहरी और एसडीएम नरेंद्रनगर को सूचित किया गया है, ग्रामीणों ने उचित मुआवजा दिलाए जाने की प्रशासन से मांग की है। राजधानी देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में मंगलवार रात बादलों ने तबाही ला दी। यहां बादल फटने से बर्बादी का मंजर पसर गया। वही रिस्पना नदी भी उफान पर है।
वहीं इससे पहले मंगलवार को दिनभर देहरादून में बारिश का दौर चल रहा था जो देर रात तक जारी रहा। बुधवार की सुबह भी देहरादून में तड़के बारिश हुई। वहीं राजधानी देहरादून में शाम से ही तेज बारिश हो रही है आपको बता दें कि आईटी पार्क की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। सड़कों पर कार और बाइक डूब रहे हैं। सड़कों पर नदियों की तरह पानी चल रहा है। आईटी पार्क रोड की सड़क का एक वीडियो देखिए जिसमें सड़कों पर पानी भयावह रूप ले रहा है।