दिल्ली एयरपोर्ट पर रख- रखाव के दौरान स्पाइसजेट के विमान में लगी आग
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्पाइसजेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी के अनुसार, स्पाइसजेट क्यू400 विमान रख- रखाव के अधीन था, और निष्क्रिय पावर पर इंजन ग्राउंड रन करते समय एएमई ने एक इंजन में आग लगी देखी। अधिकारी ने कहा, विमान की आग बुझाने वाली बोतल को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं। हालांकि, जब अग्निशमन विभाग से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना के संबंध में ऐसी कोई भी जानकारी मिलने से इनकार किया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, हमें अब तक ऐसी कोई कॉल नहीं मिली है।