ख़बर इंडिया

शिक्षक का स्थान संपूर्ण जगत में सबसे सर्वोपरि

रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: शिक्षक ही मनुष्य के जीवन की रूपरेखा तैयार करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है शिक्षक का स्थान संपूर्ण जगत में सबसे सर्वोपरि है ‌।शिक्षक दिवस पर श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी ने किया सरेनी क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान ।
शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी ने साहित्यिक नगरी भोजपुर में सरेनी क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित शिक्षकों व साहित्यकारों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आपको बताते चलें आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी मधुकर खरे साहित्यकारों की नगरी है की दौलतपुर भोजपुर साहित्य की वह नगरी है जो संपूर्ण देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जानी जाती है। जिसने इस क्षेत्र से सैकड़ों साहित्यकार दिए जिन्होंने संपूर्ण क्षेत्र का नाम देश व विदेश में बढ़ाने का काम किया।जिनको दादा श्री द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील सरगम ने किया वा बैसवारे के सम्मान में देश भक्त गीत गाकर सभी आए हुए जनमानस को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गुरुजनों का सम्मान किया। प्रमुख रुप से आचार्य महादेव महर्षि, सीताराम सिंह, बहोरी, स्वयंम्बर सिंह, मुन्नीलाल साहू,सतीष सिंह, हरिद्वार सिंह, किसान नेता रजोल दद्दू, राजकुमारी पाण्डेय, वीना बाजपेई, माधुरी दीक्षित शास्त्रीय संगीत , नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रमुख थे इसके अलावा सैकड़ों शिक्षकों ने साहित्यकारों को दादा श्री द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राकेश अवस्थी ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है लेकिन हम दादा श्री से कहना चाहते हैं की सरेनी विधानसभा क्षेत्र में आप जैसे समाजसेवी की आवश्यकता है और सभी जनता से आग्रह किया कि के दादा श्री के हाथों को मजबूत करें ताकि सरेनी विधानसभा को एक नया रूप दिया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित किसान नेता रजोल बद्दू सज्जन सिंह सौरभ सिंह, श्रीकांत त्रिवेदी, विजय बहादुर सिंह, विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *