हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती से तमंचे के बल पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक युवती के भाई से मिलने पहुंचा था। जहां उसने तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामला दो साल पुराना है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 27 वर्षीय युवती ने शिकायत दी। शिकायत में बताया कि आठ अगस्त 2019 को संदीप निवासी ग्राम लहबोली थाना मंगलौर युवती के भाई से मिलने उनके घर पहुंचा था। घर आने के बाद भाई के बारे में पूछताछ की। युवती ने बताया था कि भाई शाम को घर आएगा।
आरोप है कि जैसे ही युवती पानी लेने के लिए घर के अंदर पहुंची तो संदीप ने अंदर आकर दरवाजा बंद कर दिया। तमंचा निकालकर युवती को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। मामले में आठ अगस्त 2019 को युवती ने शिकायत रानीपुर कोतवाली में दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई।
हालांकि आला अधिकारियों के यहां भी जब इंसाफ नहीं मिला तो पीड़ित युवती कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की रही है।