ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

प्रदेश के इन 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना! येलो अलर्ट जारी

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट : प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. प्रदेश में आज मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कई जगह अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के अनेक हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार को इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि 16 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और टिहरी में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।

वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य जिलों में भी आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.

17 को देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। बताते चलें कि 18 को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।

वहीं 19 को उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 18 और 19 से बारिश में इजाफे का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *