डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: ग्राम पंचायत मार्खमग्रांट के खैरी गांव में 18 से 45 वर्ष के तीन सौ लोगों को कोरोना वेक्सीन लगायी गयी। आपको बता दें कि उत्तराखंड स्वास्थ विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुवे कोविड वेक्सिनैशन अभियान को तेज कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी जा सके, जिसके चलते जगह- जगह लगातार कैम्प लगाकर अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आज धर्मुचक खैरी गांव में भी कैम्प के जरिये 18 प्लस के 300 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।
इस दौरान ग्राम पंचायत मार्खमग्रांट की ग्राम प्रधान अमरजीत कौर, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंद्र सिंह, उप प्रधान पिंकी देवी, ग्राम पंचायत सदस्य कंचन देवी, पूजा, सुरेन्द्र कौर, सामाजिक कार्यकर्ता शनि कुमार, हरि किशोर, अतर सिंह, तेजपाल सिंह, बॉबी, सुरेन्द्र सिंह डाली का पूर्ण सहयोग रहा।