ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

प्रदेश में आज मिले 20 से कम पाॅजिटिव! डालिए जिलेवार आज के आंकड़ों पर नजर…

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस की रफ्तार सुस्त पड़ गई है आज रविवार को उत्तराखंड प्रदेश में 19 नए पॉजिटिव सामने आए। उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है. नए मामलों और एक्टिव केसों की घटती संख्या को देखकर तो यही लग रहा है कि उत्तराखंड चिंताजनक स्थिति से बाहर आ गया है.

आज रविवार 18 जुलाई को भी प्रदेश में 19 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 52 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 623 रह गई है. उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से घट रहा है.

प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,452 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,27,464 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं मौत की बात करें तो प्रदेश में अबतक कोरोना से कुल 7,356 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिवकरी रेट 95.90% है. सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो 5.72% है.

रविवार 18 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी में कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला. चमोली में 1, देहरादून 6, हरिद्वार 4, रुद्रप्रयाग, 4, पौड़ी, पिथौरागढ़ में एक-एक मामले मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *