देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट:: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में शनिवार को 24 घंटे में जहां 32 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं बीते 24 घंटे में 1 मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा है. वहीं, देहरादून जिले में 5 कोरोना मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 341433 पहुंच गया है। वहीं उत्तराखंड मे 327412 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं। अभी भी उत्तराखंड में 656 केस एक्टिव हैं।
आज उत्तराखंड में कोरोना के 32 मामले सामने आये।देखिये जिलेवारसंक्रमितों की संख्या…
देहरादून 5, हरिद्वार 5, पौड़ी 1, उतरकाशी 2, टिहरी 1, बागेश्वर 00, नैनीताल 8, अलमोड़ा 1, पिथौरागढ़ 5, उधमसिंह नगर 2, रुद्रप्रयाग 1, चंपावत 00, चमोली 1 पाजिटिव मिला है।