ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट : रायवाला पुलिस ने चरस तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 178 ग्राम चरस बरामद की है। साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज करते हुए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रदेश में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत गठित की गई पुलिस टीम द्वारा रायवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध दिखाई देने पर उनको रोक कर उनकी तलाशी ली। जिनके पास से 178 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन शर्मा पुत्र महेश कुमार शर्मा और दीपक अग्रवाल पुत्र सुरेश अग्रवाल निवासी सती घाट कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है। वहीं इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, कोस्टेबल दिनेश महर, सुबोध नेगी, कृष्ण प्रकाश, प्रदीप गिरी आदि शामिल रहे।