ख़बर उत्तराखंड

उत्तराखंड के 3 दिवसीय दौरे पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, कल देहरादून में करेंगे

सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, चारधाम की 645 किमी सड़कों पर चल रहा है काम

देहरादून। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (डॉ.) वीके सिंह (सेवानिवृत्त) कल आठ अक्तूबर को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वह राज्य में सड़क योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करेंगे। उनका सीमांत जिले पिथौरागढ़ जाने का भी कार्यक्रम है, जहां व सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की सड़कों के कार्यों का मुआयना करेंगे। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने केंद्रीय राज्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। जनरल वीके सिंह आठ अक्तूबर को देहरादून आएंगे। भ्रमण के कार्यक्रम के बाद वह देहरादून में केंद्रीय मंत्रालय की चारधाम ऑलवेदर सड़क परियोजना, भारत माला परियोजना, सेतु भारतम परियोजना और राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति जानेंगे और इसमें तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

चारधाम की 645 किमी सड़कों पर चल रहा है काम
करीब 12 हजार करोड़ लागत की 889 किमी लंबी चारधाम ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत करीब 645 किमी सड़क का काम चल रहा है। वीके सिंह परियोजना के तहत कुल स्वीकृत कार्य की प्रगति, वन भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण और मुआवजे की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

बीआरओ बना रहा है भारतमाला की छह सड़कें
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) भारतमाला रोड परियोजना के तहत छह सड़कों का निर्माण कर रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने इन छह सड़कों की प्रगति के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *