कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री पहुंचे मसूरी
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : केंद्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह आज प्रातः सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे जहां पर अकादमी के निदेशक ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
प्रात 11:00 बजे जौलीग्रांट से सड़क मार्ग से मसूरी पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को व्याख्यान दिया।
इस दौरान उन्होंने अकादमी में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही सौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया अकादमी से वे सड़क मार्ग से ही साईं 6:00 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे।