उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता! 13 वर्ष से फरार हत्या का ईनामी अभियुक्त महेन्द्र गिरफ्तार
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां देहरादून एसटीएफ उत्तराखंड को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। स्पेशल टास्क फोर्स ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यह आरोपी 13 वर्षों से फरार चल रहा था। इस आरोपी ने 13 वर्ष पहले हत्या कर दी थी और फरार हो गया था।
वही देहरादून स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने 13 वर्ष से फरार चल रहे हत्या के 10 हज़ार के इनामी महेंद्र को गिरफ्तार किया है। दुर्दांत इनामी अपराधियों पर कार्यवाही को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का ऑपरेशन पानीपत है।
जानकारी के मुताबिक देर रात थाना संभाल का पानीपत में यमुना नदी के किनारे खेतों में घेराबंदी कर स्पेशल टास्क फोर्स ने रामनगर से हत्या के मामले में वर्ष 2008 से वंछित अभियुक्त महेंद्र को एसटीएफ में उपनिरीक्षक बाजवा और उपनिरीक्षक गुरु रानी की 10 सदस्य टीम ने देर रात घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।