पहली बार एक ऐसा मामला सामने आया जो कभी ना सुना हो लेकिन, हल्द्वानी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां घर के दरवाजे से रिटायर्ड कर्नल का जूता चोरी हो गया। इसको लेकर उन्होंने कोतवाली पुलिस तहरीर दी है। कर्नल के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
सेवानिवृत्त कर्नल पीसी जोशी ने हल्द्वानी कोतवाली में रिटायर्ड कर्नल ने अपने जूते चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जूतों की चोरी बीते 6 अगस्त को कर्नल के घर से हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जूतों की तलाश में जुटी है।