रिपोर्ट-भगवान सिंह: एक और जहां उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड सड़क हादसे में एक कार हादसे का शिकार हो गई है। सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। आज समय 8:00 बजे वाहन संख्या यूके 08 AC – 9811 i10 जो की ऋषिकेश से हरिद्वार जाते समय चीला पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई थी।
कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति सचिन सैनी पुत्र राजकुमार उम्र 35 वर्ष निवासी रसूलपुर तेलीवाला थाना कलियर हरिद्वार की मौके पर मृत्यु हो गई है। आशीष उपाध्याय पुत्र मदन निवासी नवोदय नगर शिवरत्न सीटी हरिद्वार को गम्भीर चोट आई है। राहुल कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी नारसन कलां थाना मंगलौर हरिद्वार को हल्की चोटें आई हैं। सभी को 108 की मदद से जीडी अस्पताल हरिद्वार उपचार हेतु भेजा गया।