ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश का दौर जारी है। बीते दिनों राजधानी देहरादून समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश हो रही हैं, जिससे दुश्वारियां बढ़ गई है। मसूरी-देहरादून रोड पर किक्रेंग-लाइब्रेरी के बीच कुंज भवन-थापर निवास के समीप पुश्ता ढह गया, जिससे आधी सड़क दरक गई और वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। वहीं पहाड़ों में बारिश कहर बरपा रहा है. बारिश के कारण आम प्रभावित हो गया है.
वहीं, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य मैदानी जनपदों की करें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भी आज कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.