ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। उत्तराखंड प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। वही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज बुधवार को प्रदेश प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
वहीं, मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, बात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य इलाकों की करें ते प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी आज कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. आज बुधवार को उत्तराखंड प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा।
वहीं प्रदेश में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है और भूस्खलन से कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही खतरनाक बना हुआ है। ती कहीं हाईवे पर देखते-देखते ही लगातार बोल्डर गिर रहे हैं. बिना बारिश के भी पहाड़ भरभरा कर दरक रहे हैं। उत्तराखंड प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही करने के लिए अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।