ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंडख़बर धर्म-संस्कृति

मसूरी: हरितालिका तीज पर जमकर थिरकी महिलाएं

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: कुलड़ी स्थित राधाकृष्ण मंदिर सभागार में हरितालिका तीज उत्सव नेपाली समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर महिलाओं ने अपने पतियों की सुख समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम के दौरान जमकर नेपाली व गढवाली गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकी।
हरितालिका तीज उत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल को नेपाली समुदाय की ओर से उनके द्वारा शहर हित में किए जा रहे कार्याे के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने हरितालिका तीज की सभी को बधाई दी व कहा कि मसूरी ऐसा स्थान है जहां पर हर समाज के पारपंरिक त्योहार आपसी भाईचारे से मिलकर मनाये जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हर समाज के लोगो का जीव स्तर सुधारने के लिए वह कृत संकल्प हैं तथा कहा कि किसी को भी किसी भी चीज की परेशानी हो तो वह हमेशा आगे बढकर सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार, नगर पालिका व स्थानीय स्तर की हर परेशानी चाहे वह बिजली, पानी सड़क या परिवार के बच्चों की पढ़ाई आदि की हो वह सहयोग करेंगे। यही नहीं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने व उसकी जानकारी भी समय समय पर देते रहेंगे। कार्यक्रम में नेपाली समाज के ज्योति प्रसाद ने मुख्य अतिथि सहित शहर के अतिथियों का कार्यक्रम में आने पर स्वागत किया व हरितालिका तीज की बधाई दी।
इस मौके पर सीमा थापा ने बताया कि हरितालिका तीज हिंदुओं का बहुत महत्वपूर्ण पर्व है, इस दिन महिलाएं सोलह श्रगांर करती है व उपवास रख अच्छा पति पाने व उनकी दीर्घायु की कामना करती है जिस तरह पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए तपस्या की थी। निर्मला ने कहा कि यह त्योहार महिलाओं का होता है जिसमें वह अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती है व श्रंगार करती है वहीं सभी मिलकर नाच गाना करते है व खुशिया मनाते हैं।
इस मौके पर आभा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, नीतू गोयल, उपेंद्र थापली, व्यापार संघ के महासचिव जगजीत कुकरेजा, सलीम अहमद, मनुज अग्रवाल, अनंत प्रकाश, सूरजा देवी, शिव अरोडा, पुष्पा पडियार, सपना शर्मा, सभासद जसोदा शर्मा, सरिता पंवार, बीना, दुर्गा थापा, ममता राव, भावना गोस्वामी, नमिता कुमाई, महेश चंद, राजीव अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में नेपाली समाज की महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *