ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद

उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदल रहा है। उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पौड़ी जिले में मौसम विभाग का पुर्वानुमान दिखाई दे रहा है। जिले मे तेज़ बारिश हो रही है।  बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की कई सडकें अभी भी बंद हैं। 
उत्तराखंड में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश बुधवार की सुबह भी जारी है। जिस वजह से लोग दहशत में हैं। बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं।
राजधानी देहरादून में रात से बारिश जारी है। जिससे शहर में जलभराव हो गया है। वहीं नदी किनारें रहने वाले लोग दहशत में हैं। अन्य इलाकों में भी रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
चमोली जिले में भी मंगलवार देर रात से बारिश हो रही है। यहां बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद है। जिले में 20 संपर्क मार्ग भी बंद हैं। लगातार बारिश से नदी और नालों में जलस्तर बढ़ गया है।
रुद्रप्रयाग में रात से बारिश जारी है। ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी मलबा आने से बंद हाे गया है। टिहरी जिले में तड़के चार बजे से लगातार बारिश हो रही है। गंगोत्री हाईवे खुला है। वहीं जिले में 12 संपर्क मार्ग बंद हैं।
मौसम केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
वहीं पौड़ी गढ़वाल प्रशासन सड़क मार्गों को खोलने में लगा हुआ है। बारिश के लगातार होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 

29 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में 26 और 29 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की जताई सम्भावना जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा और यमकेश्वर विधानसभा और श्रीनगर गढ़वाल रोड बंद हो रखी है।

ग्रामीण क्षेत्र में भी कई जगह रोड बंद हो चुकी है। प्रशासन के लाख दावे झूठे साबित हो रहे हैं। कई क्षेत्रों में रोड बंद है, जैसे कि, पौड़ी श्रीनगर लैंसडाउन कोटद्वार धुमाकोट थलीसैंण चक्कीसैंण सतपुली चावड़ा खाल यमकेश्वर एवं सभी क्षेत्र के 10 सड़कें बाधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *