देवबन्द – देवबन्द की खानकाह पुलिस चौकी इस समय आकर्षण के केंद्र बनी हुई है जिसकी सजावट और सुन्दरता को देखने आसपास के लोगों के साथ दूरदराज के लोग भी देखने आ रहे हैं और कोई भी व्यक्ति पुलिस चौकी की प्रशंसा किए बिना नहीं रहा है।
जब हमने वहाँ पर गुज़रने वाले देवबन्द की अज़ीम शख्सियत समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव असद जमाल फ़ैज़ी से बात की तो उन्होंने बताया कि देवबन्द में खानकाह पुलिस चौकी की इतनी सजावट और डेकोरेशन हमने अपनी अब तक की ज़िंदगी में पहली बार किसी राष्ट्रीय पर्व पर देखी है।
इस अवसर पर खानकाह चौकी प्रभारी असगर अली ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है इसी दिन हमारे देश को लाखों कुर्बानियों के बाद आज़ादी मिली थी ये दिन हम सब के लिए गौरव का दिन है। और सभी को हमारे सभी राष्ट्रीय पर्वो को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस चौकी की डेकोरेशन और सजावट की प्रशंसा चौकी प्रभारी असगर अली, उप निरीक्षक ओमपाल सिंह, हैड का० भूषण कुमार, का० अक्षय ढाका, का० मतीन अहमद, का० दीपक कुमार, का० मुकेश कुमार, का० योगेश कुमार आदि की लोगों ने प्रशंसा की है।