देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: 14 कॉलेजों में फर्जीवाड़े पर उच्च शिक्षा मंत्री सख्त, दिए कार्रवाई के निर्देश
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त निजी कॉलेजों की ओर से स्वीकृत सीटों से अधिक छात्रों को प्रवेश देने के मामले पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।
सचिवालय में कुलपतियों के साथ हुई बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने इन 14 निजी कॉलेजों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।
हालांकि, अभी शासन स्तर पर गठित जांच समिति 2 हफ्ते के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।