हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट: कावड़ यात्रा रद्द के बाद पुलिस ने बॉर्डर चिड़ियापुर व लाहडपुर पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी श्यामपुर द्वारा पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं निरीक्षण किया गया।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एवं अन्य बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बिना कोविड रिपोर्ट तथा बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वापस किया जा रहा है।
कांवडिया चाहे वह किसी भी राज्य का हो को भी सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। रविवार को चिड़ियापुर बॉर्डर से 60 वाहन और लाडपुर बोर्डर से 45 वाहन वापस भेजे जा चुके हैं।