ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

प्रदेश में अब 27 जुलाई तक कोविड कर्फ्यू! ये मिली चार बड़ी रियायत

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में भले ही कोरोना के संक्रमित मामलों में कमी आई है, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। जिसे लेकर शासन प्रशासन मुस्तैद है। उत्तराखंड में धामी सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अबतक 20 जुलाई के लिए कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन अब कोरोना कर्फ्यू 27 जुलाई सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि, यात्रियों और व्यापारियों को इस बार कुछ खास रियायत भी दी गई हैं.

मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य सरकार ने यात्रियों को छूट देते हुए कहा कि मैदान से पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को किसी टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी. यानी प्रदेश के अंदर यात्रियों को आवाजाही पर आरटी पीसीआर या रैपिड टेस्ट नहीं करवाना होगा. इस बार व्यापारियों को भी राहत दी गई है. व्यापारी अब सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक अपनी दुकानों को खोल सकेंगे. इससे पहले यह समय शाम 7 बजे तक ही था.

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की स्थिति में किसी टेस्ट की जरूरत नहीं होगी और राज्य में उन्हें एंट्री दी जाएगी. राज्य के वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स को 50% तक की कैपेसिटी तक खोलने की अनुमति दी गई है. बाकी नियम पूर्व की तरह ही अगले सप्ताह तक लागू रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *