ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

उत्तराखंड: पत्रकार पर हमला, जान से मारने की दी धमकी

सतपुली  से भगवान सिंह की रिपोर्ट; लगता है की भलाई करना एक पत्रकार को भारी पड़ गया l अब उस भलाई का नतीजा जान से मारने की धमकी मिलना ओर हमला होना ही बाकी रह गया था l यदि प्रशासन ने इस पर तुरंत संज्ञान नहीं लिया तो आने वाले समय में कोई भी किसी की भलाई करने को आगे नहीं आएगा l

आज जब एक पत्रकार पर हमला हुआ है ओर उसे जान से मारने की धमकी दी गई तो लगता है हमला करने वाले कानून को पत्रकार इंद्रजीत असवाल द्वारा विगत माह एक लड़की के लिए लड़ाई लड़ना ओर उसको न्याय दिलाना भारी पड़ गया है l आज जब पत्रकार सतपुली से गांव कांडाखाल जा रहे थे तो किमार गांव के पूर्व प्रधान ओर टेक्सी चालक ओर ग्रामीणों द्वारा हमला किया गयाl

पत्रकार इंद्रजीत असवाल ने बताया कि तत्काल उपजिलाधिकारी लैंसीडॉउन ओर सतपुली को दी गई वहीं इस संबंध में 100 नम्बर पर भी जानकारी दी गई और सभी को रिपोट दी गई है l यदि मेरे साथ कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार किमार ग्राम सभा के पूर्व प्रधान श्याम सिंह,टैक्सी ड्राइवर पपू सहित कई और होंगे,क्योकि इनके इशारे पर ही मुझपर हमला किया गया था l

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला उपाध्यक्ष डब्बल सिंह मियां ने कहा कि पत्रकार पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए l जिसके लिए उपजिलाधिकारी सतपुली के माध्यम से मुख्यमंंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *