ब्रेकिंग: कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से इनको किया नियुक्त! प्रस्ताव को मंजूरी! देखें 9 पेज का आदेश
देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड कांग्रेस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. दअरसल कांग्रेस हाई कमान ने पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है, तो वहीं प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं,जबकि भुवन कापड़ी, रणजीत रावत, तिलक राज बेहड़,जीत राम को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, नेता विधायक दल, अध्यक्ष, सह अध्यक्ष, संयोजक चुनाव अभियान कमेटी, एवं कोषाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया हैं ।
इसके अतिरिक्त कांग्रेस अध्यक्ष ने कोर कमेटी, समन्वय कमेटी, मेनीफैस्टो कमेटी, चुनाव प्रबन्धन कमेटी, पब्लिसिटि कमेटी, आउटरीच कमेटी, प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी, पी.ई.सी. कमेटी एवं मीडिया कमेटी के गठन के प्रस्ताव को भी तुरन्त प्रभाव से मंजूरी दी हैं। देखिये 9 पेज का आदेश..