ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट ने किया कोतवाली अस्कोट, SDRF पानागण का औचक निरीक्षण! अधीनस्थ कर्मियों को दिए निर्देश

रिपोर्ट- दीपक जोशी: पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट विनोद कुमार थापा द्वारा आपदा सीजन के दृष्टिगत आज कोतवाली अस्कोट एवं एसडीआरएफ पानागण का औचक निरीक्षण किया गया। कोतवाली अस्कोट में निरीक्षण के दौरान, प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे सहित थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा थाना हाजा के मालखाना, थाना कार्यालय, आर्म्स- एम्युनेशन, आपदा उपकरणों, अभिलेखों, सी.सी.टी.एन.एस., थाना भोजनालय, बैरकों, थाना परिसर इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटिरों के सम्बन्ध में जानकारी भी ली गई।

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ थाना भोनालय, बैरक, इत्यादि की नियमित रुप से साफ-सफाई किये जाने तथा काफी समय से लम्बित विवेचना, जाँच अहकामातों का सफल निस्तारण कर नियमानुसार कार्यवाही करने तथा कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।

थानों में नियुक्त समस्त अधि0 / कर्म0 गणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, मादक पदार्थ का सेवन न करने, साफ-सुथरी वर्दी पहनने, तथा जनता से मित्रवत व्यवहार रखने की हिदायत दी गई। इसके पश्चात् पुलिस उपाधीक्षक द्वारा एसडीआरफ पानागण का औचक निरीक्षण कर समस्त आपदा उपकरणों का स्थिति का जायजा लिया गया।

वर्तमान में आपदा सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को एवं उपलब्ध पुलिस बल को सदैव तैयारी की हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि कोई भी आपदा सम्बन्धी घटना घटित होने पर तुरन्त राहत व बचाव कार्य शुरु कर जान व माल की सुरक्षा की जा सके। उक्त निरीक्षण के दौरान प्रभारी एस0डी0आर0एफ0, उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *