ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए हस्ताक्षर परिणाम घोषित! सूची देखें..

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखण्ड शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर-शिक्षाशास्त्र के रिक्त 27 पदों (06 पद उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति, 01 पद उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति एवं 04 पद अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित) पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्याः 01/03/ डी0आर0/सेवा-02/2017-18 दिनांक 04.08.2017 एवं विज्ञप्ति सं०: 122/03(iv) असि0प्रो0/ डी0आर0/सेवा-02/2017-18 दिनांक 06 अगस्त, 2018, विज्ञप्ति सं०: 287/03(14)/ डी0आर0/
डिग्री/सेवा-02/2017-18 दिनांक 04 मार्च, 2020 एवं विज्ञप्ति संo: 08/03(14)/ डी0आर0/डिग्री/सेवा-02/2017-18 दिनांक 02 जुलाई, 2020 के सापेक्ष आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2021 के आधार पर साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का विवरण निम्नवत् है :-

  1. दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के अंक बराबर होने पर सेवा नियमावली में दिए गए प्राविधान के आलोक में “उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया नियमावली-2012(चतुर्थ संशोधन-2016) के प्रतिस्थापित नियम संख्या 6.6(C) के अनुसार अभ्यर्थियों को प्रवीणता/श्रेष्ठताक्रम में रखा गया है. उक्त नियम के अनुसार क्रमशः प्रथम अधिमानी अर्हता, द्वितीय ज्येष्ठ आयु तथा तृतीय नाम अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार को ध्यान में रखा जाता है।
  2. आयोग की बैठक दिनांक 24 अगस्त, 2017 में लिये गये निर्णय के क्रम में नियमानुसार संविदा प्रवक्ता के रूप में कार्यरत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार परिषद द्वारा बोनस अंक प्रदान किये गये हैं।
  3. उपर्युक्त प्रवीणता/गैरिट सूची रिट याचिका संख्या-17 (एस0/बी0) ऑफ 2020, अंजना बनाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं अन्य, रिट याचिका संख्या-263 (एस0/बी0) ऑफ 2021, मोहम्मद सलीम बनाम उत्तराखण्ड राज्य एवं अन्य में मा0 उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड द्वारा पारित किये जाने वाले 3अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी तथा इसके आलोक में उक्त अभ्यर्थियों का परिणाम आस्थगित रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *