ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों का प्रमोशन किया गया है, जी हां उत्तराखंड के 300 शिक्षकों का प्रोन्नत किया गया ह। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में इसके आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि शिक्षकों को नवीन विद्यालयों में तैनाती दी गई है।
सेवायें-1/235/23)पदो0/2021-22 दिनाक 23 जुलाई, 2021/पदोन्नति
उत्तराखण्ड में प्रचलित उत्तर प्रदेश शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ राजपत्रित) सेवा नियमावली 1903 के प्राविधानों को अनुसार विभागीय चयन समिति द्वारा चयनोपरान्त प्रयकाता संगर्ग एवं स010 (एन0टी0)
संवर्ग के निम्नांकित शिक्षकों को शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ राजपत्रित) रोया (वेतनमान 80 36100-17mon लेवल-10) में प्रधानाध्यापक के पद पर मौलिक पदोन्नति प्रदान कररो हुए उनके नाम के सम्मुख स्तम्म-64
अकित विद्यालय/संस्था में अस्थाई रूप से पदस्थापित किया जाता है।
इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षकों को प्रोन्नत की बधाई दी है।