ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

देवप्रयाग NH-58 पर बड़ा हादसा! खाई में गिरा ट्रक! 1 घायल रेफर! 2 की तलाश हेतु रेस्क्यू जारी

टोपा देवप्रयाग रिपोर्ट भगवान सिंह देवप्रयाग: एक ओर जहां उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग एनएच 58 पर वह एक बड़ा हादसा दोनों जिलों के प्रशासन ने की बचाओ पौड़ी जिले और टिहरी जिला प्रशासन ने आज प्रातःकरीब 1:16 मिनट पर पिकेट ड्यूटी पौड़ी तिराहा में नियुक्त होमगार्ड आलोक कुमार ने सूचना दी कि पौड़ी तिराहा से पहले देवप्रयाग की तरफ एक ट्रक खाई में गिर गया है।
इस सूचना पर में SO मय कर्म गणों व आपदा इक्यूपमेंट के घटनास्थल पर पहुंचा तो पौड़ी तिराहा से पहले एक ट्रक लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा था। घायलों की तलाश हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। खाई में 1 व्यक्ति घायल अवस्था में मिला।पूछने पर उसके द्वारा बताया कि हम लोग नंदप्रयाग से सब्जी लेने नजीबाबाद जा रहे थे। उसने बताया कि हम लोग ट्रक में कुल 3 व्यक्ति थे।
बारिश व घना कोहरा होने के कारण अचानक ट्रक खाई में गिर गया है मैं यंहा पर ट्रक से छिटक गया था अन्य 2 व्यक्ति कंहा हैं मुझे नही पता । रेस्क्यू कर उनकी तलाश की गई तो दो व्यक्ति गंभीर हालत गंगा किनारे खाई में अलग -अलग स्थान पर गिरे थे। जो बोल नहीं रहे थे। काफी घायल थे जिनके सिर और शरीर पर काफी चोटे थी।
रात्रि में ट्रक का कोई पता नही चल पाया शायद ट्रक गंगा नदी में समा गया था आसपास सब्जी की क्रेटे बिखरी पड़ी थी। अत्यधिक अंधेरा व बारिश होने के करण रेस्क्यू में काफी कठिनाई हो रही थी रेस्क्यू में मदद हेतु थाना देवप्रयाग पौड़ी एवं तहसीलदार देवप्रयाग को भी अवगत कराया जो तुरन्त घटना स्थल पर मय फोर्स पहुंचे।
सभी ने मिलकर सयुंक्त रेस्क्यू से घायल व्यक्तियों को गहरी खाई से निकाला। सभी को उपचार हेतु108 एम्बुलेंस से निकटतम हॉस्पिटल बागी भेजा । बारिश एवं अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन चालक प्रताप व नारायण दीप की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उन्हें एम्स ऋषिकेश हेतु रेफर किया गया है। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है !
विवरण घायलघायल-: 1- प्रताप पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम उसतोली नंदप्रयाग घाट जिला चमोली उम्र 48 वर्ष वाहन चालक- गंभीर 2- ऋषि पाल पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम महावतपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उम्र 28 वर्ष परिचालक -सामान्य 3- नारायण दीप पुत्र राम चरण निवासी डाट काली हवेली हरिद्वार उम्र 51 वर्ष- गंभीर ।रेस्क्यू टीम में 1- so महिपाल सिंह रावत मय फोर्स थाना देवप्रयाग टिहरी 2- so सन्दीप लोहान मय फोर्स, थाना देवप्रयाग पौडी ,3- कानूनगो देवप्रयाग मदनलाल राजस्व उपनिरीक्षक देवप्रयाग राजेन्द्र पंवार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *