थाना डालनवाला, देहरादून: एक ओर जहां उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है, तो वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते भुस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं आज शाम तेज बारिश के कारण कंपनी चौक रेस कोर्स में बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसके नीचे एक कार दब गई, पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर कार चालक को सकुशल बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की मदद से पेड़ को हटाया जा रहा है।