रवाई घाटी पुरोला के सामुदायिक केन्द्र को मिला प्रसूति विशेषज्ञ
उत्तरकाशी- रवाई घाटी की जनता के लिये आज राहत भरी खबर है, जिस माँग को लम्बे से क्षेत्र की जनता माँग रही थी आज पूरी हुई। पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गायनेकोलाजिस्ट ( प्रसूति विशेषज्ञ ) व टीवी रोग विशेषज्ञ की न्युक्ति हो गयी है।
एक सप्ताह पूर्व व्यापार मण्डल बड़कोट के पदाधिकारियो के द्वारा भी इस माँग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को माँग पत्र भेजा गया था। अब उमीद जगी है कि नोगाँव व बड़कोट सामुदायिक केन्द्र को भी प्रसूति विशेषज्ञ व् सर्जन के डॉक्टर जल्दी मिलेंगे। व्यापार मण्डल बड़कोट के महामंत्री धनवीर रावत व सभी पदाधिकारियो ने शासन व मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।