आप ने की भ्रष्ट एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
नई टिहरी। आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों ने आउटसोर्स एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार से भ्रष्ट एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स एजेंसियां बेरोजगारों को काम देने के बजाय लूटने के काम में लगी हैं। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता औतार सिंह राणा के नेतृत्व में आप कार्यकार्ताओं ने चंबा स्थित गबर सिंह चौक पर आउटसोर्स एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि आउटसोर्स एजेंसियां प्रदेश में भ्रष्टचार का पर्याय बन गई है, एजेंसियां प्रदेश सरकार के दम पर ही बेरोजगारों को लूटने में लगी है,सरकार को सब पता होने के बाद भी सरकार भ्रष्ट आउटसोर्स एजेंसियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। कह बीते दिनों आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने इसका खुलास भी किया। उन्होंने सरकार से तत्काल ऐसी एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है, जो रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों से हजारों रुपये लेकर उन्हें लूटने में लगी है। प्रदर्शन करने वालों बिजेंद्र सजवाण, हर्षित नौटियाल, दिग्विजय राणा, कुंवर सिंह सजवाण, बिजेंद्र चौहन, अभिषेक सजवाण आदि मौजूद थे।