डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर अर्टिगा कार और बुलेरो गाड़ी की जोरदार भिडंत होने से गाड़ियों में सवार 11 लोग घायल हो गए, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
डोईवाला के बाय पास मार्ग पर बने लच्छी वाला फ्लाई ओवर पर शाम को पांच बजे देहरादून से आ रही अर्टिगा कार के रोंग साइड से आने पर चमोली के कर्ण प्रयाग से देहरादून आ रही बुलोरे गाड़ी से बुरी तरह से टकरा गई।
जिससे दोनों गाड़ियों में बैठे 11 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी डोईवाला कोतवाली की दी जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फिर फ्लाई ओवर के ऊपर से दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से गाड़ियों को साइड में कराकर फ्लाई ओवर के ट्रेफिक को सुचारू कराया।
आज लछीवाला फ्लाईओवर पर दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें 9 व्यक्ति घायल हो गए घायलों का उपचार जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा है।
जो दो लड़के घायल हुए वह बोलेरो गाड़ी में सवार थे गाड़ी का नंबर Uk 12 TA 0926
घायल हुए आलोक सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह पता हररावाला . उम्र 29 वर्ष, पवन पुत्र गोपाल सिंह पता करणप्रयाग .उम्र 29 वर्ष है।
घायलों की सूची
१..सना पुत्री सलाउद्दीन .उम्र 21 वर्ष .पता अफजलगढ़ बिजनौर
२..नफीस अहमद पुत्र रफीक अहमद उम्र 45 वर्ष .पता .उपरोक्त
३…जावेद पुत्र अब्दुल मलिक उम्र 34 वर्ष पता उपरोक्त
४..शम्मी पुत्र अलीम अहमद .उम्र 45 वर्ष .पता उपरोक्त .
५..मोहम्मद फारुख पुत्र मोहम्मद दीन .उम्र 35 वर्ष .पता उपरोक्त
६..रिजवान पुत्र हाफिज सलाउद्दीन .उम्र 42 वर्ष .पता उपरोक्त
७..नदीम अहमद पुत्र समीर अहमद .उम्र 23 वर्ष . पता उपरोक्त
यह सातों लोग पूरा एक परिवार था.
यह गाड़ी Ertiga में सवार थे गाड़ी का नंबर …Uk 07 AT 8914