रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अनेक योजनाएं बना रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनायें थमने का नाम ही नही ले रही है।
ताजा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गुर्दी का पुरवा गांव का है जहां दो बाइकों की आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई जिसमे आकाश सोनी 22 वर्ष पुत्र राम शंकर सोनी की मौके पर ही मौत हो गई वही आनन फानन में दो घायलों को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ डॉक्टरो ने दोनो घायल युवकों को जिला के लिए रेफर कर दिया है।
,वही डॉ कफील खान ने बताया कि दो बाइकों की जोरदार टक्कर हुई जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो घायल अमन सिंह व रामप्रताप की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है