युवती की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार!
रिपोर्ट भगवान सिंह: 9 अगस्त को एक स्थानीय युवती श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि विवेक कुमार से पुत्र राम निवासी L.B.S. (Academy) मसूरी जनपद देहरादून द्वारा उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर गाली गलोच देकर जान से मारने की धमकी दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट आधार पर कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0 68/2021 धारा 66 (क) आईटी एक्ट, 292/504/506 भादवि बनाम विवेक कुमार पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त विवेक कुमार को L.B.S. कॉलोनी मसूरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान कान्स. 284 ना0पु0 शिवानन्द उपस्थित रहे।