ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

सतर्क: बारिश से पूरे राज्य में कोहराम! यहाँ 24 घंटे में रिकॉर्ड हुई सबसे ज्यादा बारिश

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड के साथ-साथ देहरादून में बुधवार सुब्ह से बारिश हो रही है ऐसे में जगह जगह से जलभराव की तस्वीरें लोगों को डराने के लिए काफी हैं। बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

पहाड़ से लेकर मैदान नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक बीते 24 घंटों के अंदर देहरादून जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देहरादून में सामान्य 22.2 की तुलना में 91.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.

वहीं पूरे प्रदेश की बात करें बीते 24 घंटों में उत्तराखंड के अंदर 34.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो की सामान्य से 15.7 मिलीमीटर यानी 121 प्रतिशत अधिक है. देहरादून के अलावा बागेश्वर और चमोली जिले में भी अच्छी खासी-बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों के अंदर देहरादून में सबसे ज्यादा 91.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है. देहरादून में सामान्य बारिश 22.2 एमएम रहती है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. अगले 3 दिनों यानी 29, 30 और 31 जुलाई को भी प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है.

वहीं बागेश्वर में सामान्य बारिश 11.6 एमएम दर्ज की जाती है, लेकिन यहां बीते 24 घंटे में 72.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं चमोली की बात करें तो यहां सामान्य बारिश 8.8 एमएम होती है, लेकिन बुधवार को 42.4 एमएम दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कई-कई पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बाकी के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों को घरों से ज्यादा बाहर निकलने से बचना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *